भारत के प्रथम व्यक्ति
भारत के प्रथम व्यक्ति
- पहले राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद
- पहले उपराष्ट्रपति डॉ० एस० राधाकृष्णन
- पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू
- पहले गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल
- पहले रेल मंत्री जॉन मथाई
- पहले रक्षा मंत्री सरदार बलदेव सिंह
- पहले वित्त मंत्री आर० षणमुगम चेट्टी
- पहले विदेश मंत्री जवाहरलाल नेहरू
- पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद
- पहले गवर्नर जनरल (भारतीय) सी राजगोपालाचारी
- पहले गवर्नर जनरल (स्वतंत्र भारत) लॉर्ड माउंटबेटन
- भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश हरिलाल जे कानिया
- पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन
- पहले मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला
- पहले केंद्रीय सतर्कता आयुक्त एन० श्रीनिवास राव
- लोकसभा के पहले अध्यक्ष जी० वी० मावलंकर
- भारत के पहले अटॉर्नी जनरल एम.सी. सेतलवाड
- पहले मंत्रीमंडल सचीव एन० आर० पिल्लै
- पहले थल सेना अध्यक्ष जनरल राजेंद्र सिंह जी
- पहले वायु सेना अध्यक्ष एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट
- पहले नौ सेना अध्यक्ष वाइस एडमिरल आर० डी० कटारी
- भारत रत्न से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला - श्रीमती इंदिरा गांधी
- एक भारतीय राज्य की पहली महिला राज्यपाल - श्रीमती सरोजनी नायडू
- राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री - श्रीमती सुचेता कृपलानी
- देश की पहली केंद्रीय मंत्री - श्रीमती राजकुमारी अमृत कौर
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष - एनी बेसेंट
- मुख्य चुनाव आयुक्त बनने वाली पहली महिला - श्रीमती रमा देवी
- उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने वाली पहली महिला - न्यायाधीश लीला सेठ
- सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली पहली महिला - न्यायाधीश एम फातिमा बीवी
- लोक सभा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला - श्रीमती मीरा कुमार
- संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष - श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
- इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने वाली पहली भारतीय महिला - आरती साहा
- ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला - कर्णम मल्लेश्वरी
- एशियाड में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला - कमलजीत संधू
- एवरेस्ट शिखर पर चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला - बछेंद्री पाल
- भारतीय सेना में शौर्य पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला (अफगानिस्तान में बहादुरी के लिए सेना मेडल) - मेजर मिताली मधुमिता
- मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला - जीनत अमान
- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला - सुष्मिता सेन
- मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला – रीटा फारिया
- मिस अर्थ का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला - निकोल फारिया
- एक जवान के रूप में प्रादेशिक सेना में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला - शांति टिग्गा
- मुख्य सूचना आयुक्त का पद भार सँभालने वाली पहली महिला – दीपक संधू
- केंद्रीय विदेश मंत्री का पद भार सँभालने वाली पहली महिला – शुष्मा स्वराज (नोट: इससे पहले श्रीमती इंदिरा गांधी ने प्रधान मंत्री रहते हुए विदेश मंत्री का अतिरिक्त प्रभार सँभाला था)
- दक्षिण ध्रुव तक स्की करने वाली पहली भारतीय महिला - रीना कौशल धर्मशक्तु
विश्व में भारत का स्थान
- दुनिया में सरकार समर्थित परिवार नियोजन लागू करने वाला पहला देश ।
- विश्व का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क भारत में है ।
- सर्वाधिक पशुधन आबादी ।
- दूध का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- दुनिया में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक
- सोने के आभूषण का सबसे बड़ा उपभोक्ता।
- जूट का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- अदरक का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- केले का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- अरंडी के बीजों का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- आमों का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- कुसुम तेल बीज का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- पपीते का सबसे बड़ा उत्पादक ।
- चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, चाय उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
- गन्ने का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, गन्ना उत्पादन मे पहला स्थान ब्राज़िल का है ।
- गेहूँ का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, गेहुँ उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
- प्याज़ का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक,प्याज उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
- आलू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, आलू उत्पादन मे पहला स्थान चीन का है ।
- लहसुन का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
- चावल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
- बिनौला का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
- रेशम का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
- बिनौला का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक, पहला स्थान चीन का है ।
- विश्व मे सबसे ज्यादा कृषि योग्य भूमि संयुक्त राज्य अमेरिका में है जिसके बाद भारत का स्थान है ।
- भारत उर्वरक का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है ।
- भारत में थोरियम का सबसे बड़ा भंडार हैं । यह भारत के केरल राज्य में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।